सवाई सिंह जी री आरती मैं गाऊ बारम्बार जी – २ राठोड़ी राजा री आरती मैं गाऊ बारम्बार जी – २ पिचरंगी थारे साफो सोवे केशर घोडे असवार जी रणचड़ी तलवार हाथ में जालो जायोरी वार जी सवाई सिंह जी री आरती में गाऊ में बारम्बार जी राठौडी राजा री आरती …………(१)
राठौड़ी कुल में जन्म हो पायो प्रतापसिंहजी रा लाल जी दुखिडा भगता रा मेटण आया भूमि रो भार उतार जी सवाई सिह जी आरती में गाऊ में बारम्बार जी (२) राठौड़ी राजा री आरती
धूप दीप सू करु आरती नारेला री जोता सवाई जी ढोल नगाडा बाजे नोबता झालर री झणकारजी सवाई सिंह जी री आरती राठौड़ी राजा री आरती…………(३)
मात स्वरुपा रे साथ विराजो, लाल बन्ना ज्यारे साथ जी गऊ री सेवा में प्राण त्यागीया, अमर नाम हो जाय जी सवाई सिंह जी री आरती राठौड़ी राजा री आरती…………(४)
सांझ सवेरे करा आरती देवो दरशण आयजी हर्षमाली ने चरणा में राखो गावा थोरी आरती सवाई सिंग जी री आरती में गाऊ में बारम्बार जी राठोड़ी राजा री आरती………(५)